रायपुर (किशन खटीक ) । व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से आने वाली पीढी रोजगार युक्त होगी। हमें प्रत्येक छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा की ओर प्रेरित करना चाहिए। उक्त विचार कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के प्राध्यापक लक्ष्मण जाट ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल के एकदिवसीय एक्स्पोज़र कैंप कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को मुख्य अतिथि पद से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में व्यक्त किये। प्राध्यापक जाट ने कहा कि आने वाला समय हमारे लिए चुनौती पूर्ण है अतः हमें व्यावसायिक शिक्षा की ओर अग्रसर होना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गोपाल भदादा, चंद्रशेखर देशांतरी, अनुदेशक भेरूलाल , सुरेंद्रकुमार मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेशकुमार हेड़ा थे। एकदिवसीय एक्स्पोज़र कैंप का नेतृत्व प्राध्यापक सत्यनारायण गुर्जर, वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मण सिंह शेखावत, रमेशचंद्र वैष्णव, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राकेश खटीक ने किया। एक्स्पोज़र कैंप के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित इलेक्ट्रिक व फीटर आदि ट्रेड के बारे में वर्कशॉप में ले जाकर अनुदेशक भेरूलाल, सुरेंद्रकुमार मीणा, दीनदयाल, महेशचंद्र, सुरेश कुमार, सीमा आदि ने छात्रों को विस्तार से जानकारी दी।